नामापुर गांव में नाव हादसा में 7 लोगो की मौत,मृतक के परिजन से मिले राजद नेता



अमरदीप नारायण प्रसाद

बिहार के समस्तीपुर जिले के चक मेहसी थाना में भीषण नाव हादसा में 7 लोगो की डूबने से मौत हुई।
रातज नेता पहुचे मृतकों को सांत्वना देने।
राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी के नेतृत्व में राजद की एक टीम ने चकमेहसी थाना ढ़ाला के पास शांति नदी स्थित घटना स्थल का निरीक्षण किया l स्थानीय लोगो ने बताया कि पिछले वर्ष भी यहाँ  हुई एक घटना में 05 लोगों की मौत नदी में डूबने से हो गयी थी और इस बार 07 लोगो की मौत हुई है l लेकिन बार-2 आग्रह करने के बाद भी अब तक चकमेहसी थाना घाट से नामापुर गावं तक की सड़क का उच्चीकरण नहीं कराया गया है और ना ही पुल का निर्माण किया गया है ।
फलतः क्षेत्र के लोगो को दवा, भोजन, राशन  की व्यवस्था करने , स्कूल व कॉलेज तथा स्टेशन व बस स्टैण्ड के लिए आने-जाने में बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है l जलजमाव के कारण स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है , किन्तु सरकार कोई पहल नहीं कर रही है । राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने लोगो को भरोसा दिलाया कि चकमेहसी थाना घाट से नामापुर गावं तक की सड़क की उच्चीकरण करने तथा  पुल का निर्माण कराने की मांग को लेकर वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा तथा राजद आन्दोलनों की शंखनाद करेगी l मौके पर 02 मिनट का मौन रख कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l इसके उपरांत राजद की टीम ने शांति नदी के तट पर सोरमार से चकमेहसी थाना ढ़ाला से पूरब तक शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया व उनकी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुन कर अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया l राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि विगत 20 दिनों से बाढ़ पीड़ित बांध पर शरण लिए हुए है l लेकिन अब तक इन्हे राशन, भोजन , वस्त्र की व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं कराया जाना बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है l उन्होंने कहा कि बांध पर सोरमार से घोघराहा ढ़ाला तक लगभग 04 km तक 1,000 से अधिक पीड़ित लोग बांध पर शरण लिए हुए है किन्तु लाइट की व्यवस्था तथा सामुदायिक किचेन की व्यवस्था सरकार की ओर से अब तक प्रारम्भ नहीं किया गया है l बांध पर शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों को भोजन , वस्त्र, लाइट तथा दवा की व्यवस्था मुहैया कराने की मांग राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने जिला प्रशासन  से की है l मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रांतीय महासचिव पी.पी.शर्मा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , जिला राजद नेता ज्योतिष महतो , रामनाथ राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर , कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सहनी, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव , राजद नेता अखिलेश बैठा , धर्मेन्द्र राय, जयशंकर राय, अनिल राय, अजय राय, महेश राय, अरुण राय, बबलू यादव , विजय राय आदि मौजूद थे l

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST