मासूम अयांश मांगे जिंदगी ! ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने दिया 5 लाख, बोले- मासूम को बचाना है

पटना। रुकसपुर पटना के रहने वाले नेहा सिंह व आलोक सिंह के नौ महीने के पुत्र अयांस जो एक दुर्लभ बीमारी एस एम ए टाइप वन से जूझ रहा है जिसको लेकर सोसल मीडिया पर मदद के लिए पिछले दो तीन दिनों से लगातार अपील किया जा रहा है और सक्षम लोग लगातार मदद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में गुरुवार को ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने भी पटना स्थित अयांस के आवास पर पहुँचकर पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये।साथ ही श्री पांडेय ने अयांस के माता पिता के हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि हिम्मत नहीं हारना हैं ईश्वर पे भरोसा रखना है धीरे धीरे और भी काफी लोग आगे आएंगे और मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे।श्री पांडेय ने ये भी कहा कि मै और भी सक्षम संस्थाओं से देश और विदेश में भी मदद कराने का भरपूर प्रयास करूंगा ताकि अयांस का सफल इलाज में कोई कमी नहीं हो। ज्ञात हो कि अयांस को एक दुर्लभ बीमारी एस एम ए टाइप वन हैं जिसकी जानकारी गत वर्ष नवम्बर में निमांस हॉस्पिटल, बंगलोर में पता चला ।हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने मासूम अयांस को ज़ोलगेंसमा (zolgensma) इंजेक्शन देने की सलाह दी जिसकी कीमत सोलह करोड़ रुपये हैं। काफी महंगी इंजेक्शन होने के कारण सोसल मीडिया पर देश और विदेश के सक्षम लोगों से मदद की अपील किया जा रहा है और सहयोग भी प्राप्त हो रहा है लेकिन इंजेक्शन की कीमत काफी होने के कारण अभी और बहुत बड़ी सहयोग की आवश्यकता है जिसको लेकर लोग लगातार कर भी रहे हैं। पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलने पर अयांस के माता पिता नेहा सिंह व आलोक सिंह ने राकेश पांडेय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे घर आकर अबतक की सबसे बड़ी आर्थिक सहायता करने के लिए कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हैं और इससे प्रेरित होकर और भी सक्षम लोग आगे आएंगे और मेरे पुत्र अयांस का सफल इलाज संभव हो सकता हैं। मौके पर संजय पाण्डेय,राजेश रंजन, विवेक सिंह, रविकेश मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद साहू, आर एस राहुल, नवीन सिंघानिया, उमेश पांडेय, आसनारायन इत्यादी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST