-->

मेरी ब्लॉग सूची

करीब 1 अरब से भी ज्यादा रुपये बिटक्वाइन के नाम पर गबन कर हुआ फरार

करीब 1 अरब से भी ज्यादा रुपये बिटक्वाइन के नाम पर गबन कर हुआ फरार


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर :- थाना क्षेत्र के रामपुरजलालपुर के गांव सहित आसपास गांव और दूसरे जिले के करीब हजारों लोगो का बिटक्वाइन के नाम पर राशि बीस माह में दुगुना करने के नाम पर करीब एक अरब से भी जियादा  लेकर गांव का ही मास्टरमाइंड स्व हरिकांत चौधरी का पुत्र पंकज कुमार फरार हो गया । इस बाबत गांव के ही राम चरित्र चौधरी के पुत्र पंकज कुमार चौधरी ने पुलिस को आवेदन देकर एक करोड़ 18 लाख 20 हजार रुपये बिटक्वाइन कंपनी के नाम पर ठग लेने का आरोप लगाया है । 
इसी तरह लगभग हजारों लोगों  से अधिक तकरीब एक अरब रुपये  से भी जियादा ठगी कर फरार होने की बात कही जा रही है । बताया जाता है की आरोपी पंकज कुमार गांव के ही तीन अन्य दोस्त रामबाबू चौधरी के पुत्र शिवम चौधरी, उमेश प्रसाद चौधरी के पुत्र अमित कुमार उर्फ़ मिथुन और रामबाबु चौधरी के पुत्र शौरभ कुमार के साथ मिलकर काम करता था । गांव वाले जब रुपये वापस करने का दबाब बना रहे थे तो  वह रुपये वापस करनी की बात करता था ।  इतना ही नही गांव में समाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई थी।  जिसमें चारो दोस्तो ने मूलधन वापस करने की बात स्वीकार किया था।  लेकिन इसी बीच  मास्टरमाइंड पंकज गांव छोड़ कर मंगलवार की शाम फरार हो गया ।

0 Response to "करीब 1 अरब से भी ज्यादा रुपये बिटक्वाइन के नाम पर गबन कर हुआ फरार"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST