
बागमती नदी के तटबंध का एसडीओ ने किया निरीक्षण, एसडीओ ने बांध विभाग के एसडीओ को मरम्मत कार्य मे तेजी लाने का दिया निर्देश।
मोतीहारी/पताही: (आदित्य रंजन सिंह) पताही बागमती नदी के देवापुर से झिटकाही तक छतिग्रस्त बांध का पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविन्द्र ने निरीक्षण कर बांध विभाग के एसडीओ को बांध के मरम्मत कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया , साथ ही बांध पर समुचित मात्रा में बालू भरा बोरा का स्टॉक करने का निर्देश दिया साथ ही बांध के छतिग्रस्त स्थलों पर बोरा पिचिंग करने का निर्देश दिया , उन्होंने कहा कि कार्य मे लापरवाही करने वाले अभियंताओं एवं ठीकेदार पर आपदा के अधिनियम के तहत करवाई किया जाएगा , उन्होंने बांध विभाग के जेई को बांध का मापी करवा सीओ एवं थाना अध्यक्ष के साथ अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया साथ ही मनरेगा पीओ को भी खोरीपाकर ढाला का निर्माण कराने का निर्देश दिया वही पताही अंचला अधिकारी को बांध पर हो रहे मरम्मत कार्य का लगातार मोनेटरिंग करने का निर्देश दिया, मौके पर बांध विभाग सीओ चन्द्र कुमार , एसडीओ मिथलेश कुमार , जेई बबन सिह , जेई मिथलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
0 Response to "बागमती नदी के तटबंध का एसडीओ ने किया निरीक्षण, एसडीओ ने बांध विभाग के एसडीओ को मरम्मत कार्य मे तेजी लाने का दिया निर्देश।"
एक टिप्पणी भेजें