भोजपुर पुलिस ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली मामले में सहार थाना प्रभारी समेत दो लोगों पर एफ आई आर दर्ज

भोजपुर पुलिस में प्राइवेट दलाल को किया गिरफ्तार,पुलिस ने 7 लाख 64 हजार 300 रुपए नगद भी किया बरामद

रिपोर्ट:-विकास सिंह


आरा:-भोजपुर पुलिस ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली का पर्दाफाश किया है। भोजपुर पुलिस की इस कार्रवाई से सभी थाने की थानेदार में हड़कंप मच गया। एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से भोजपुर के लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।वसूली करने वाले एक प्राइवेट दलाल को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी को भोजपुर पुलिस की डीआईयू टीम ने अरवल जिले के अरवल शहर से गिरफ्तार किया है,जिसके पास से पुलिस ने 7 लाख 64 हजार 300 रुपए नगद भी बरामद किया हैं।दरअसल भोजपुर एसपी को आरा के धोबिघटवा निवासी ट्रक मालिक संजय यादव ने उनके बालू लदे ट्रक को रोक भोजपुर के सहार थाना इलाके के मुदफ़्फ़रपुर निवासी अशोक कुमार द्वारा भय दिखाकर पैसों की मांग की जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।आवेदक ने अपने आवेदन में एक मोबाइल नंबर पर हुई बातचीत की सीडी भी एसपी को उपलब्ध कराई थी जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार को जांच का जिम्मा दिया गया।जांच में पाया गया की जिस नंबर पर बात हुई है वो अशोक कुमार का है जो फिलहाल अरवल में खुद का मकान बनाकर रहता है।मामला सामने आते ही एसपी के निर्देश पर डीआईयू टीम ने अरवल में अशोक कुमार के घर छापेमारी की और उसे 7 लाख 64 हजार 300 रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अशोक कुमार सहार थाने की सह पर ट्रकों से अवैध वसूली करता था और उन पैसों का एक हिस्सा सहार थाने को जाता था।एसपी के मुताबिक इस मामले में सहार थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष आनंद कुमार की भी संलिप्तता पाई गई जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।पूरे मामले का खुलासा होने के बाद से ही सहार थानाध्यक्ष अपने परिवार के साथ बीती रविवार की देर रात से ही फरार हैं।एसपी के मुताबिक पुलिस की दलाली और अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार अशोक सिंह लंबे समय से ये काम कर रहा था और वो अकेला नही बल्कि उसके सिंडिकेट में कई लोग दिनभर ट्रकों से अवैध वसूली में उसकी मदद किया करते थे।उनकी भी तलाश में पुलिस लगी है।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST