भोजपुर जिला को अपराधमुक्त बनाने हेतु भोजपुर कप्तान राकेश दुबे ने चिता फ़ोर्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


आरा:( विकाश सिंह)
आरा में अब अपराधियों की शामत आनेवाली है।अब गली हो या मुहल्ला हर जगह भोजपुर पुलिस की निगरानी होगी और अपराध की योजना बनाना तो दूर किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत करने पर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।भोजपुर पुलिस ने आरा शहर को अपराध मुक्त बनाने की ठान ली है।इसी को लेकर भोजपुर पुलिस कप्तान यानी भोजपुर एसपी ने थानों में पहले से मौजूद क्रॉस मोबाइल से भी तेज तर्रार चीता फ़ोर्स का गठन किया है जिसमे शामिल पुलिस के जवान किसी भी तरह की आपराधिक घटना को तो रोकेंगे ही साथ ही वैसे लोग जो अपराध में शामिल हैं उनपर भी पैनी नजर रखेंगे।10 बाइक पर 20 कांस्टेबल और दो दारोगा साथ ही दो फोर व्हीलर पर 4-4 कांस्टेबल और 1-1 दारोगा स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ चीता फ़ोर्स के ये जवान अपनी गाड़ियों पर तमाम सुविधाओं से लैस होकर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही गलियों और मुहल्लों में छुटभैय्या टाइप के बदमाशों और बड़े अपराधियों पर नजर रखेंगे ताकि लोग सुकून की जिंदगी जी सके।इतना ही नही चीता फ़ोर्स हाईवे पर नियमित गश्ती करेगा ताकि देर रात हाईवे पर होनेवालों अपराधों को रोका जा सके।अपने आप मे अनोखे इस फ़ोर्स की शुरुआत बुधवार को भोजपुर एसपी राकेश दूबे ने एसपी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर की है।एसपी राकेश दूबे ने चीता फ़ोर्स के गठन और इसके कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की ये फ़ोर्स आरा शहर और इसके आसपास के इलाके में अपराध को रोकने में सफल होगा।

2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST