उत्साहित: आम लोगों के लिए दोबारा खुला जगदीशपुर का इको पार्क, पार्क में एंट्री करने से पहले पहनना होगा मास्क

●   सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा पार्क

 रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत जगदीशपुर का ईको पार्क आम लोगों के लिए दोबारा खोल दिया गया है।कोरोना संकट के कारण बंद पड़े पार्क को तीन महीने बाद दोबारा खोला गया है। इसकी जानकारी देते हुए नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशों के अनुसार आम लोगों के लिए पार्क खोला गया है। सुबह की सैर करने वालों के लिए पार्क सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। यानी पूरे छह घंटे। आगे प्रभारी मुख्य पार्षद ने बताया कि लोगों को पार्क में एंट्री करने से पहले मास्क पहनना होगा व पार्क में लगे डस्टबिन में ही कचड़ा को डालना होगा। पहले दिन आम लोगों ने पार्क में जाकर पार्क का आनंद लिया। इस बीच,पार्क के फिर से खुलने से लोग काफी उत्साहित हैं।इसमें बच्चों के लिए झूला, इटालियन घास,रंग बिरंगी फूल-पत्ती बैठने के लिए कुर्सी व एक्वेरियम में मछली पूर्व से ही रखा गया है। इससे पार्क का मनोरम दृश्य देखते ही बनता है। बता दें कि पार्क खुलने से पहले प्रभारी मुख्य पार्षद ने सफाई कर्मियों से पार्क को अच्छे ढंग से साफ सफाई कराया। गौरतलब हो कि पार्क में शादी-विवाह को लेकर लड़के व लड़की पक्ष के लोग देखा-देखी करने भी पहुंचते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST