बैंक कर्मियों के लिए दूसरे दिन भी विशेष टीकाकरण शिविर का किया गया आयोजन


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : आरसेटी में चल रहे दो दिवसीय कोविड 19 टीकाकरण शिविर दूसरे दिन बुधवार को बैंक कर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 108 बैंक कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का टीकाकरण किया गया है। अग्रणी जिला प्रबंधक पी. के. सिंह ने टीकाकरण में लगे सभी कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनको  सम्मानित किया। 
इस मौके पर आरसेटी निदेशक अशोक कुमार,  सहायक अलका शर्मा, फेकल्टी श्रवण कुमार झा, अग्रणी जिला कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सिद्धांत ठाकुर, रूनम भार्ती, सुनीता कुमारी, रीता कुमारी, स्नेहा रानी, सुधा कुमारी, सौरभ सिंह, आशा कुमारी, गीता कुमारी, खुशबू कुमारी उपस्थित थे। बैंक कर्मीयों ने इस विशेष शिविर के आयोजन हेतु एलडीएम श्री सिंह को साधुवाद दिया। 
इस मौके पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया ने सभी बैंक स्टाफ को स्वयं एवं परिवार के सदस्यों को टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य ही धन हैं । स्वस्थ समाज के लिए सभी को टीका लेना चाहिए। एलडीएम श्री सिंह ने जिलाधिकारी शशांक शुभांकर, एडीएम राजीव सिन्हा, वरिय उपसमाहर्ता अली एकराम, वरिय उपसमाहर्ता बैंकिंग अमृता प्रीतम एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST