
बिहार में कुछ रियायतों के साथ एक जून से आगे बढ़ेगा लॉकडाउन! फैसला आज
BIHAR: राज्य में लागू लाॅकडाउन में कितनी ढील मिलेगी, इस पर सोमवार (31 मई) को फैसला हो जाएगा। सुबह 10:30 बजे मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। इतना तय माना जा रहा है कि इस बार लाॅकडाउन लागू भी रहा तो पाबंदियों में थोड़ी कमी की जाएगी। छूट का दायरा बढ़ेगा। फिलहाल जारी लाॅकडाउन-3 एक जून को समाप्त हो रहा है। इसके पहले ही नया आदेश जारी हो जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार का आदेश अगले एक सप्ताह या 10 दिनों के लिए प्रभावी होगा।
बढ़ सकता है दुकान खोलने का समय :
लाॅकडाउन के नए स्वरूप को लेकर पहले ही राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों (DM) और अन्य वरीय अफसरों से विचार-विमर्श कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अधिसंख्य अफसरों का मानना है कि लाॅकडाउन को लागू रखा जाए। जहां जरूरी लगेगा, वहां थोड़ी छूट दी जाएगी। इसके अंतर्गत दुकानों को खोलने का समय कुछ और बढ़ाया जा सकता है। अभी सुबह चार घंटे ही दुकानें खोलने की छूट दी गई है। इसी तरह खाद्य सामग्री, दूध, मांस व अन्य दुकानों के अतिरिक्त कुछ अन्य प्रतिष्ठानों को भी छूट के दायरे में लाया जा सकता है। सरकारी कार्यालयों के कुछ और विभागों को भी छूट के दायरे में लाते हुए वहां नए नियमों के तहत कामकाज शुरू करने की इजाजत दी जा सकती है। इन सारे ही बिंदुओं पर सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह विचार करेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन बढ़ाने या अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं।
0 Response to "बिहार में कुछ रियायतों के साथ एक जून से आगे बढ़ेगा लॉकडाउन! फैसला आज"
एक टिप्पणी भेजें