-->

मेरी ब्लॉग सूची

गरीब व मजदूर सामुदायिक किचेन का ले रहे लाभ

गरीब व मजदूर सामुदायिक किचेन का ले रहे लाभ


रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)।  आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चल रहे नि:शुल्क किचेन का लोग जी भरकर व जमकर आनंद लेते दिख रहे हैं। रविवार को गरीब व मजदूर तबके के लोगों ने सामाजिक दूरी के साथ की गई व्यवस्था के तहत परोसे जा रहे हैं भोजन का आनंद लिया। 
               सामुदायिक रसोई का इंतजाम जगदीशपुर नगर के सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय में किया गया है। किचेन के देखरेख में लगे स्थानीय सीओ जयराम प्रसाद सिंह ने बताया कि किचेन में लोगों की संख्या की कोई सीमा तय नहीं की गई है जो भी जरूरतमंद है उन सभी को दोनों वक्त का भोजन कराया जा रहा है।

0 Response to "गरीब व मजदूर सामुदायिक किचेन का ले रहे लाभ"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST