अच्छी पहल: नपं आज से अनुमंडलीय अस्पताल में भेजेगा भोजन के पैकेट


●    कोरोना मरीज के परिजनों की शिकायत मिलने पर लिया निर्णय

●    प्रभारी मुख्य पार्षद बोले- हर जरूरतमंद को मिलेगा भरपेट भोजन 

     रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर के प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव आज से स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना मरीज व उनके परिजनों के लिए भोजन के पैकेट भेजेंगे। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों द्वारा दूरभाष के माध्यम से शिकायत मिल रही है कि अस्पताल में भोजन नहीं मिल रहा है। इसको लेकर मैं व मेरे सहयोगी वार्ड पार्षदों ने निर्णय लिया कि अस्पताल में एक समय का भोजन के पैकेट मरीज व उनके परिजनों में वितरण किया जाए। 
                   संतोष यादव ने बताया कि पहले से ही नगर के गर्ल हाई स्कूल में सामुदायिक रसोई केंद्र चलाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन दोनो टाइम जरूरतमंदों का भोजन कराया जा रहा है। रविवार को करीब 300 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। रसोई केंद्र का नगर अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, रवि कुमार गुप्ता, विकास कुमार सहित अन्य कर्मियों की तैनाती की गई है। मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अर्जुन प्रसाद, पार्षद रंजीत राज, संजय पासवान, सुरेंद्र शाह, शशिकमल, बबलू गुप्ता जितेन्द्र सिंह, मोहम्मद इलियास ध्रुव जी व नायक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST