कार्रवाई: लॉकडाउन में खुली पांच दुकानों को किया सील

●     दो जूता-चप्पल व दो किराना दुकान सहित श्रृंगार का दुकान शामिल

●     हर हाल में करना पड़ेगा कोविड-19 के नियमों का पालन: रौशन 

   रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर ( भोजपुर)।  स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के मध्य खोले जा रहे दुकानों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को नियम के उल्लंघन के आरोप में दो जूता-चप्पल व दो किराना दुकान सहित कुल पांच  दुकानों को सील किया गया। नगर पंचायत, जगदीशपुर में  एएसडीएम योगेंद्र कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ जयराम प्रसाद सिंह, नपं कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार व नगर अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे समेत पुलिस बल द्वारा गश्ती लगाया जा रहा था। 
                                        इसी दौरान सदर बाजार में मुरली किराना दुकान व अजय किराना दुकानदार द्वारा दुकान खोलकर समान बिक्री किया जा रहा था। जिसके कारण उक्त दुकान को सील कर दिया गया। वही, मंगरी चौक पर श्रृंगार दुकान, सदर बाजार का संजीत फुटवियर व सोनू शूज के दुकानदार द्वारा अपनी दुकान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके चलाया जा रहा था। जिसके कारण उक्त दुकान को भी सील किया गया। इसी बीच बबलू रुई  दुकान, उमेश मिष्ठान भंडार व एक अन्य मिष्ठान भंडार के दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक-एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। 
                 .       इस बाबत मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे ने बताया कि हर हाल में कोविड-19 प्रोटोकॉल व लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ेगा। यदि इसका उल्लंघन करते हुए किसी भी दुकानदार को पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त पांचों दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर अपनी दुकान संचालित कर रहे थे। इसलिए इनके दुकानों को सील किया गया है। बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार दुकानें के सील से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST