
मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिला जदयू का शिष्टमंडल, सुषुमलता ने कहा, दुख की इस घड़ी में सदैव साथ
जगदीशपुर(भोजपुर)।स्थानीय जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम संगम टोला में बीते शुक्रवार को 'यास' चक्रवाती तूफान व तेज बारिश के कारण खपरैल मिट्टी घर के मलबे में दबकर श्रीकांत राय उर्फ बच्चा जी के पुत्र स्टांप विक्रेता भारत भूषण उर्फ शेखू की मौत हो गई थी। सोमवार को जगदीशपुर से एनडीए प्रत्याशी रही सुषुमलता कुशवाहा की अगुवाई में जदयू का एक शिष्टमंडल मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिला।इस दौरान मृतक के पिता श्रीकांत राय व पत्नी पूनम देवी सहित अन्य परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी जदयू के शिष्टमंडल ने लिया।मौके पर सुषुमलता कुशवाहा ने शोक जताते हुए दुख की इस घड़ी में सदैव साथ होने की बात करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।मौके पर शिष्टमंडल में जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनजी चौधरी,ललन कुशवाहा,पप्पू कुशवाहा,निरज कुशवाहा,शत्रुघ्न सिंह कुशवाहा,सतेंदर राम, वीरेंद्र सिंह,वशिष्ठ महतो व श्रवण कुमार सिंह शामिल थे।
0 Response to "मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिला जदयू का शिष्टमंडल, सुषुमलता ने कहा, दुख की इस घड़ी में सदैव साथ"
एक टिप्पणी भेजें