उत्तर बिहार में रंगदारी मांग दहशत फैलाने वाला राहुल साहनी दबोचा गया, मोतिहारी पुलिस ने बंगाल में पकड़ा

मोतिहारी। एक कहावत है की चोर आखिर कितनी भी शातिर क्यों ना हो पुलिस की चंगुल से बच नही सकता है वैसा ही कुछ माजरा हुआ है बिहार के पूर्वी चंपारण में । दरअसल मामला गोली चलाने और अपराध की दुनिया मे नाम कमाने और नाम के खौफ से रंगदारी माँगने का है. मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चार दिन पहले रंगदारी नही देने पर अपराधी राहुल सहनी के गुर्गों द्वारा कपड़ा व्यव्सायी को गोली मार दिया गया था.फिर क्या था अपराध की दुनिया मे अपने नाम का डंका बजाने के लिए मोतिहारी में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी हुआ जिसमे स्वर्ण व्यवसायीं के साथ साथ ईंट-भट्ठा व्यव्सायी और भी व्यवसायियों से मोटी रकम की मांग होने लगी.


एसपी ने टीम बनाई और छापेमारी की जिम्मेदारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष रोहित के साथ साथ थानाध्यक्ष बंजरिया रवि रंजन,हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार,रघुनाथपुर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। जिसमें टीम ने मोतिहारी में चार दिनों से लगातार ताबातोड़ छापेमारी शुरू हुई जिसमें लगभग 1 दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है,जाँच में कई सफेदपोश लोगों की भी पोल खुल सकती है । एसपी ने दिलों दिमाग मे तो बैठा था राहुल सहनी फिर क्या अपराध और अपराधियों से नफरत करने वाले आईपीएस नवीन चन्द्र झा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राहुल सहनी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया और खुद ही ईस टीम की मॉनिटरिंग करने लगे एसपी नवीन चन्द्र झा ने खुद अपनी ख़ुफ़िया तंत्रों को लगाया और तकनीकी सहायता के आधार पर तीन दिनों के अंदर अपराध की दुनिया मे नया नाम कमाने वाले राहुल सहनी को पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना नर्थ गोबर्दना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राहुल से मोतिहारी पुलिस अब पूछताछ कर रही है.पूछताछ में अन्य आपराधिक घटनाओं के खुलासे की उम्मीद की जा रही है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST