सीएम नीतीश करेंगे सामुदायिक किचेन का वर्चुअल निरीक्षण, भोजन ग्रहण करने वाले लोगों से करेंगे बात

रिपोर्ट-सूरज कुमार राठी

भोजपुर/जगदीशपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल सामुदायिक किचेन में खा रहे लोगों से रूबरू होंगे। इसकी जानकारी देते  हुए जगदीशपुर अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को नगर के सवारथ साहू हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचेन का सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल के माध्यम से निरीक्षण करेंगे। इस दौरान भोजन करने आ रहे हैं लोगों से भी बातचीत करेंगे।
आगे अंचलाधिकारी ने बताया कि किचेन कोरोना गाइडलाइंस के तहत चल रहा है। इसमें संबंधित भोजन ग्रहण करने आ रहे लोगों को हाथ धोने का स्टॉल, सैनिटाइजिंग, पानी स्टॉल व भोजन स्टॉल सहित अन्य व्यवस्था है। बता दें कि रविवार को एडीएम कुमार मंगलम ने सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर डीसीएलआर रोहित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार व मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST