आदेश जारी: आज सवारथ साहु खेल मैदान में शिफ्ट होगा सब्जी दुकान

●  जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी ने जारी की निर्देश

● आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आज से सब्जी बाजार लगेगा। इसको लेकर जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी ने निर्देश जारी की है। जिसमे कहा गया है कि नगर के सदर बाजार में भीड़ को देखते हुए सब्जी विक्रेता जो बाजार, गली व ठेला पर सब्जी बिक्री करते हैं वो सवारथ साहू खेल मैदान में सब्जी दुकान लगाएंगे। जिसकी दूरी एक सब्जी विक्रेता से दूसरे सब्जी विक्रेता का कम से कम दस फीट होना चाहिए। वही जो अलगढहा में सब्जी बिक्री करते हुए या मंडी लगाते हैं वो पूर्ववत वहीं पर सब्जी बिक्री करेंगे। साथ ही, सभी दुकानदार निर्धारित समय 6:00 बजे हरहाल में अपना दुकान बंद कर देंगे। बता दें कि निर्देश के पालन कराने को लेकर अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद व नगर अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे ने नगर में माईकिंग एलाउंस के द्वारा इसे प्रचारित किया। एसडीएम सीमा कुमारी ने बताया कि यदि किसी सब्जी विक्रेता व दुकानदार द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने सब्जी खरीदने व बेचने वाले लोगों से अपील की है कि उचित दूरी बनाए रखें। जिससे कोरोना महामारी से निपटने में सहायता मिले।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST