कोरोना संकट को लेकर नीतीश एक्शन में, सर्वदलीय बैठक के पहले नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

PATNA:
बिहार में कोरोना विस्फोट से परेशान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह से एक्शन में दिख रहे है. 17 अप्रैल को महामहिम राज्यपाल द्वारा बुलायी गयी. सर्वदलीय बैठक के पहले सीएम ने शुक्रवार को हाई लेवल बैठक बुलायी है. मुख्य सचिवालय में शाम 4.30 बजे बुलायी गयी. इस हाईलेवल मीटींग में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेंत स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेगें.

दरअसल, कोरोना संकट ने नीतीश की बेचैनी बढा दी है. राज्य सरकार के प्रमुख सिपहसलार मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ समेत अनेक अधिकारी और दो दर्जन से अधिक डाक्टर भी कोरोना पोजिटिव हैं. जबकि सूबे में कोरोना विस्फोट जारी है. ऐसी परिस्थिति में विपक्षी दलों का आक्रोश झेलने के पहले नीतीश पूरी तरह से तैयारी में है. शनिवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से किये कार्यो की अद्यतन जानकारी भी नीतीश ले लेना चाहते है ताकि सरकार बैक फुट पर ना दिखे.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST