कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नपं कर रहा सेनेटाइज, नगर के सरकारी दफ्तर व गली मोहल्ले में सेनेटाइजेशन शुरू

जगदीशपुर (भोजपुर)। 
नगर पंचायत, जगदीशपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत अलर्ट हो गया है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए नपं द्वारा नगर के सभी प्रमुख मार्ग, सरकारी दफ्तर बैंक, हॉस्पिटल व वार्ड के मकान एवं गली-मोहल्ले को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके लिए नपं युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया है। नप प्रभारी चेयरमैन संतोष कुमार यादव के आदेश पर यह कार्रवाई पिछले चार-पांच दिनों से की जा रही है। प्रभारी चेयरमैन ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे नगर को सेनेटाइज किया जा रहा है। सेनेटाइज के कार्य पिछले पांच दिनों से चल रहा है। नगर के मुख्य बाजार समेत सभी वार्डों की गली-मोहल्ले में सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से खुद भी बचे व परिवार को सुरक्षित रखें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर फेस मास्क लगाकर निकले। 

रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST