Bihar Matric Result 2021: घोषित हुए बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक, 78 फीसदी सफल


पटना:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी अध्यक्ष के उपस्थिति में ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया. कोरोना की वजह से इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया है. ऐसे में बोर्ड के ऑफिसियल साइट पर नतीजे घोषित किए गए हैं. अभ्यर्थी साइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस बार इतने बच्चे हुए पास 

जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार इस बार कुलBihar Matric Result 2021: घोषित हुए बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक, 78 फीसदी सफल अभ्यर्थियों के 78.17 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं. जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. ऐसे में देखा जाए तो इस बार छात्रों की सक्सेस रेट में गिरावट आई है. वहीं, इस बार भी टॉप-10 छात्रों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का जलवा है.

आप इन वेबसाइटों की मदद से अपना रिजल्ट आसानी से  चेक़ कर पाएंगे...

1. onlinebseb.in
2. biharboard.online
3. bsebresult.online
4. indiaresults.com
5. examresults.net
6. bsebonline.org
7. bsebinteredu.in
8. biharboard.ac.in
9. biharboardonline.com
10. biharboardonline.bihar.gov.in

इतने बच्चे परीक्षा में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था. इस बार परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे. बीएसईबी ने 10वीं परीक्षा की आंसर शीट मार्च 2021 को जारी कर दी थी. इस पर आपत्ति के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया था.

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST