Arrah: नपं प्रभारी मुख्य पार्षद का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, बोले-कोरोना से लड़ाई में सबकी भागीदारी अनिवार्य

मॉस्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करे नगरवासी

●कोरोना से बचाव
से संबंधित दिया विशेष जानकारी

रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव का कोरोना जांच का रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुक्रवार को रेफरल अस्पताल में उन्होंने अपना सैंपल टेस्ट कराया। जहां रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच में उनकी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई। दरअसल, शुक्रवार को सुबह प्रभारी मुख्य पार्षद जब सो कर उठे तो वो बुखार से पीड़ित थे। इसकी सूचना उन्होंने चिकित्सक को दी। इस दौरान चिकित्सक कोरोना जांच के लिए कहा। जांच में प्रभारी मुख्य पार्षद का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मुख्य पार्षद ने कहां की कोरोना का संक्रमण फिर घातक बनता जा रहा है। इस प्रकोप से बचाव की लड़ाई में सबका सहयोग जरूरी है। सरकार के निर्देश पर जारी प्रशासनिक आदेश का अनुपालन अनिवार्य रूप से सबको करना है। उन्होंने कहा फेस मॉस्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हर नागरिक के लिए अनिवार्य है। बहुत जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर निकलने की नगरवासियों से अपील की है। साथ ही, कहा कि कोरोना का जांच व टीका सरकार की गाइडलाइन के तहत सभी को लेना चाहिए।  यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित विशेष जानकारी भी दी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST