Holi Special Train: होली में दिल्ली से बिहार आना होगा आसान, पटना और गया सहित इन रुटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जानें समय सारणी


DESK:
होली में अपने घर लौटने वाले बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने अब होली के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. जिससे होली में घर लौटने वालों को सहूलियत मिलेगी. इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के ही होंगे. वहीं कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा.

होली में अपने घर लौटने वाले बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने अब होली के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. जिससे होली में घर लौटने वालों को सहूलियत मिलेगी. इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के ही होंगे. वहीं कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा.

दिल्ली से बिहार लौटने वाले यात्रियों की संख्या त्योहार में अक्सर बढ़ जाती है. वहीं ट्रेनों का परिचालन अभी भी पूरी तरह नहीं है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम को देखते हुए कई ट्रेनों को अभी भी नहीं चलाया जा रहा है. वहीं होली में घर लौटने वाले लोगों के लिए अब होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.


आनंद विहार से पटना आने के लिए अब 04046/45 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेंगी. इस ट्रेन का परिचालन 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार से होगा. यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 2:55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन पटना से 22,24,27 और 28 मार्च को पटना से 12:00 बजे खुलकर अगले दिन 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

नई दिल्ली से बरौनी के बीच गाड़ी नंबर 04040 का परिचालन होगा. गया आने वाले लोगों के लिए भी अब विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. आनंद विहार से ट्रेन नंबर 04412 का परिचालन गया तक के लिए किया जाना है. वहीं आनंद विहार से जोगबनी के लिए ट्रेन नंबर 04036 का परिचालन होगा.

वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने कई गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार भी किया है. पटना से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन अब 30 जून तक चलाये जाने का फैसला लिया गया है. साथ ही कटिहार-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05713/14 को भी अब 30 जून तक चलाया जायेगा. इनके संचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया है.

बिहार से यूपी जाने वाली 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ पूजा विशेष गाड़ी का परिचालन भी अभी बंद नहीं किया जायेगा. इसे 30 जून तक चलाये जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 05080 स्पेशल ट्रेन को भी अब 30 जून तक चलाये जाने की अनुमति दी गई है.

-04040 नयी दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल 19, 23, 26 व 30 मार्च को नयी दिल्ली से 19:25 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04039 बरौनी-नयी दिल्ली होली स्पेशल 20, 24, 27 व 31 मार्च को बरौनी से 19:30 बजे चल कर अगले दिन 16:15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

-04412 आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल 19, 22, 26 व 29 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 23:10 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में 04411 गया-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल 20, 23, 27 व 30 मार्च को गया से 23:45 बजे खुलकर अगले दिन 15:25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

-04046 आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल 21, 23, 26 व 28 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 14:55 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04045 पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल 22, 24, 27 व 29 मार्च को पटना से 12 बजे खुलकर अगले दिन 05:00 बजे आनंदविहार पहुंचेगी.

-04036 आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल 19 व 30 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 08:10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में 04035 जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल 20 व 31 मार्च, 2021 को जोगबनी से 20:30 बजे खुलकर अगले दिन 20:45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST