
जब भरी विधानसभा में माले विधायक ने कहा- हुजूर जेल से आता हूं, वहां इंटरनेट नहीं है
पटना. बिहार विधानसभा के जारी बजट सत्र के दौरान मंगलवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. विधानसभा अध्यक्ष सभी विधायकों को ऑनलाइन सवाल का जबाब पढ़ कर आने की हिदायत दे रहे थे क्योंकि ज्यादातर विधायक जवाब ऑनलाइन आने के बाद भी बिना पढ़े ही सरकार से जबाब मांग रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बार-बार कहे जाने के बाद भी विधायक सरकार के द्वारा दिए गए ऑनलाइन जवाब को नहीं पढ़ रहे थे जिस पर वो लगातार नाराजगी भी जाहिर कर रहे थे लेकिन ऑनलाइन जवाब नहीं पढ़ कर आने के मामले में एक विधायक की मासूमियत भरे जवाब को सुनकर विधानसभा अध्यक्ष भी कुछ देर के लिए चुप हो गए.
विधायक के इस जवाब को सुनकर विधानसभा में मौजूद सभी विधायक हंसने लगे जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जेल से तो आप आते हैं आपका पीए तो बाहर हैं ना उनको बोलिए जवाब पढ़कर आपको दे दें. इस पर माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि पीए अभी-अभी बहाल हुआ है उसे भी सभी चीजें समझ में नहीं आती हैं.
0 Response to "जब भरी विधानसभा में माले विधायक ने कहा- हुजूर जेल से आता हूं, वहां इंटरनेट नहीं है"
टिप्पणी पोस्ट करें