-->

मेरी ब्लॉग सूची

मोतिहारी में भारत फाइनांस के ऑफिस में 10 लाख की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

मोतिहारी में भारत फाइनांस के ऑफिस में 10 लाख की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस


MOTIHARI :(गौतम पाण्डेय) बिहार लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है बेखौफ बदमाश लगातार लूट के बड़ी-बड़ी वारदातों को आसानी से अंजाम देकर निकल जा रहे है, कई मामलों में पुलिस के हाथ अबतक खाली है । लगातार बैंक लूट की घटनाओं ने सूबे में बिगड़ते लॉ-एंड-आर्डर पर सवाल खड़ा कर दिया है। इधर मोतिहारी में अपराधियों ने फाइनांस ऑफिस में घुसकर तांडव मचाया है। मामला मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र का है जहां भारत फाइनांस के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने करीब 10 लाख की लूट की है। 


जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 8;30 बजे भारत फाइनांस के ऑफिस में हथियार बंद अपराधी घुसे और मैनेजर को बंदूक के नोक पर रखकर रुपए की लूट की और निकल गए। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली , इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में पुलिस जुट गई। इधर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के वरीय अधिकारी छानबीन में जुटे है। सूचना के बाद पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा भी घटनास्थल पर रवाना हो।गए है।।

0 Response to "मोतिहारी में भारत फाइनांस के ऑफिस में 10 लाख की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST