भोला टॉकीज गुमटी पर पुल निर्माण की मांग सदन में विधायक इस्लाम शाहीन ने उठाया


SAMASTIPUR:
समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा में तारांकित  प्रश्न संख्या -- पथ -- 41 (BLAQRMS No.-- 1123) के माध्यम से भोला टॉकीज गुमटी पर पुल का मुद्दा उठा कर इसके निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की मांग बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री से की l विधायक ने सदन में कहा कि समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग नo -- 53 ए पर ROB निर्माण की स्वीकृति सम्बंधित विभाग द्वारा वर्ष 2010 में दिए जाने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं कराया गया है जबकि उक्त रेलवे लेवल क्रॉसिंग होकर रोजाना 200 जोड़ियों से भी अधिक रेलगाड़ी चलती है जिसके कारण गुमटी अक्सर बंद रहती है l फलतः शहर में रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है l समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के प्रश्न का उत्तर देते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार और रेलवे के बीच 50%-50% cost share के आधार पर ROB एवं पहुंच पथ दोनों के निर्माण हेतु किये गए आपसी समझौता (MOU) के मद्देनजर रेलवे लेवल क्रॉसिंग नo -- 53 ए पर ROB निर्माण हेतु रेलवे द्वारा GAD अनुमोदित  कर दिया गया है l अनुमोदित GAD के आधार पर प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है l दिनांक -- 12.02.21 को रेलवे के अभियंताओं एवं पुल निर्माण के अभियंताओं के बीच आयोजित बैठक में प्राक्कलन में कतिपय सुधार करने का निर्णय लिया गया है l जिस आलोक में प्राक्कलन में सुधार किया जा रहा है l अगले वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कार्य प्रारम्भ करने का लक्ष्य है l उपरोक्त आशय की जानकारी समस्तीपुर विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST