एक्शन में तेजस्वी यादव, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर RJD नेताओं के साथ राज्यपाल से करेंगें मुलाकात


पटना : राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और बिगड़ते कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज राज्यपाल फागू चौहान से करेंगे मुलाकात. आज दिन में 3.30 बजे तेजस्वी यादव आरजेडी के प्रतिनिधि मंडल के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ प्रतिनिधि मंडल में शामिल होगें प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक मेहता, श्याम रजक और अनिता देवी.

माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को घेरने के लिए आज राजभवन जा रहे हैं. सरकार के गठन के बाद लगातार तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि बिहार में क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति से भी मिलने जा सकते हैं.

बताते चलें कि कल (रविवार) छपरा में रुपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा था कि वो इंसाफ के लिए दिल्ली भी कूच कर सकते हैं और आज तेजस्वी का राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलने और ज्ञापन सौंपने को इस कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST