रूपेश सिंह हत्याकांड: सीएम नीतीश कुमार ने DGP से ली जानकारी, बोले- हत्यारों की जल्‍दी हो गिरफ्तारी


पटना. बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इंडिगो के स्‍टेशन हेड रूपेश सिंह को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागकर पटना के पुनाइचक में कुसुम विला अपार्टमेंट के पास मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद नीतीश सरकार न सिर्फ अपनी सहयोगी भाजपा बल्कि विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. जबकि इस मामले पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी से जानकारी लेने के साथ हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.यही नहीं, इस मामले में राज्‍य सरकार ने एसआईटी भी गठित कर दी है.

इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी. वहीं उन्‍होंने रूपेश सिंह हत्याकांड में स्पीड ट्रायल चलाकर दोषियों को जल्‍द सजा दिलाने का निर्देश दिया है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST