समस्तीपुर में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से दो लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

SAMASTIPUR:
प्रखंड क्षेत्र के सेंट्रल बैंक मधुरापुर टाड़ा से राशि निकासी कर सीएसपी जा रहे दो  संचालकों से अपराधियों ने 2 लाख छह हजार रुपये लूट लिए। अपाची बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को माधोपुर भुवाल के पास अंजाम दिया। सीएसपी संचालकों की मानें तो सोमनाहा मनियारपुर सीएसपी शाखा संचालक अजय कुमार के पास 96000 रुपये और सोमनाहा मिर्जानगर सीएसपी संचालक अजय कुमार के पास 100000 रुपये थे। दोनों अभी मधुरापुर से सोमनाहा जाने वाली सड़क के पास पहुंचे ही थे कि सुनसान जगह में पिस्तौल का भय दिखाकर रुपये लूट लिये गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस छापेमारी में जुटी है। सीएसपी संचालक अमित चौधरी चकमेहसी थाना क्षेत्र के  चकहैदर गांव निवासी स्व. घनश्याम चौधरी का पुत्र है। वह सोमनाहा मिर्जानगर चौक के पास सीएसपी चलाता है जबकि दूसरा सोमनाहा गांव के ही सुरेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह का पुत्र अजय कुमार है। वह सोमनाहा गांव के मनियारपुर में सीएसपी शाखा का संचालन करता हैं। थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह  ने बताया कि दोनों पीडि़त संचालकों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अपराधियों के ठिकानों पर सघन छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चौक पर पुलिस की गश्ती वाहन भी थी यदि संचालकों ने ससमय उस गश्ती वाहन को बताया होता तो यह घटना नहीं घटती। वैसे बैंककर्मियों से जांच के बाद पता चला है कि सीएसपी संचालकों ने मात्र पचास-पचास हजार रुपये की ही निकासी है। जबकि संचालकों ने बताया कि बैंक से निकासी के बाद शेष रुपये खुद अपने पास रखे थे। सोमवार को कुछ ज्यादा ही निकासी का कार्य होता है। इस कारण इतनी राशि लेकर जा रहे थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST