दुलौर में स्वच्छता पर प्रचार सामग्री व वृतचित्र का किया विमोचन, साक्षरता डिजिटल अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम

जगदीशपुर/आरा (सूरज कुमार राठी)।
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दुलौर गांव में नाबार्ड भोजपुर, प्रायोजित स्वयं सेवी संस्था जन विकास क्रांति द्वारा मंगलवार को साक्षरता डिजिटल अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसका शुभारंभ नाबार्ड भोजपुर जिला प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा व वरीय अग्रणी बैंक प्रबंधक जे.के. वर्मा ने किया। इस दौरान स्वच्छता पर खासकर तैयार किए गए प्रचार सामग्री व वृतचित्र का विमोचन किया गया। संबोधित करते हुए रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के तहत करीब 15,000 करोड़ की स्वीकृति एवं 12,298 करोड़ का वितरण किया है, जिसके माध्यम से करीब 3.29 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ है। स्वच्छता साक्षरता अभियान प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की अगली कड़ी है, इस मिशन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु स्वच्छता साक्षरता अभियान की शुरुआत वाटर, शेनिटेशन एवं हाइजिन के अप्रोच के साथ शुरू की गई है। वही ग्राम संपर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक के वितिय साक्षरता सम्नयवक सुरेन्द्र सिन्हा ने उपस्थित ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए ऋण, प्रधानमंत्री जीवन बीमा, जीवन सुरक्षा बीमा आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। इस मौके पर उत्तरवारी जंगल महाल पंचायत के सरपंच विनय लाल, महासचिव हिमराज सिंह, राहुल राज, डा. अवधेश सिंह, रितेश कुमार, धनंजय कुमार सिंह, संजय सिंह, मो. शाहिद व विनीत कुमार ने मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST