दिव्यांग रेप पीड़िता का चल रहा इलाज, डॉक्टर ने कहा आ सकती हैं एक आंख की रौशनी


मधुबनीः
शराब के नशे में धुत युवक के द्वारा 12 जनवरी को मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग दिव्यांग लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ,था जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया । फिलहाल पीड़िता का इलाज दरभंगा डीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में इलाज चल रहा है । वहीं पीड़िता का इलाज कर रही डॉ अलका झा ने कहा कि पीड़िता की दोनों आंखों को किसी नुकिली चीज से फोड़ दी गई हैं, क्योंकि पीड़िता बोलने और सुनने में असमर्थ है। इसीलिए जांच करने में काफी कठिनाई हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच से लगता है कि उनकी दाईं आंख की रोशनी बच सकती है लेकिन बाएं आंख की रोशनी बचने की उम्मीद काफी कम है।

वहीं पीड़िता के परिजन ने कहा कि मेरी बहन अपने साथियों के साथ बकरी का चारा लेने गई थी दोपहर करीब 2रू30 बजे एक लड़की ने हमलोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद हम लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी तो वह दूसरे गांव के चौर में बेहोश हालत में पाई गई । जिसके बाद हम लोगों ने उसे घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिसके बाद सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया । वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST