गुस्साए ग्रामीणों ने पैक्स मतदान केंद्र बदले जाने को लेकर डीएम कार्यालय का किया घेराव

अरवल: (रंजन कुमार)
जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के मुरारी पंचायत के लोगों ने मतदान केंद्र बदले जाने के बाद समाहरणालय का घेराव किया, ग्रामीण मतदान केंद्र बदले जाने के बाद ग्रामीण नाराज थे, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाकर पैक्स मतदान केंद्र बदलने जाने के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, ग्रामीणों का कहना था की पहले गांव के विद्यालय में मतदान केंद्र रहता था, लेकिन पैक्स अध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी की मिलीभगत से पैक्स अध्यक्ष के गोदाम में ही मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पिछले बार जमकर मारपीट भी हुई थी, ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि इस बार पैक्स चुनाव का समय आ गया है मतदान केंद्र के बदलाव होने चाहिए, ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादा मतदान संख्या वाले गांव से मतदान केंद्र हटाकर 2 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बनाया  गया है, करपी प्रखंड के मुरारी पंचायत के लोगों का मतदान करने के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में नाराज मतदाताओं ने जिला पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव करते हुए तत्काल मतदान केंद्र वहां से हटाए जाने की मांग किया है, इस संबंध में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को मांग पत्र भी सौंपा है, टच मतदान केंद्र को मुरारी गांव मे स्थापित किया जा सके

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST