अभिनेता सैफ अली खान समेत 96 पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद, जानिए पूरा मामला


DESK: 
वेब सीरीज 'तांडव रिलीज होने के साथ ही विवादों के घेरे में आ गई है। इस सीरीज के अभिनेता, अभिनेत्री समेत 32 कलाकारों को नामजद करते हुए 96 आरोपितों के विरुद्ध अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सोमवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने धार्मिक भावना व आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है । अधिवक्ता ओझा ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई के लिए 23 जनवरी को तिथि निर्धारित की है । 

परिवाद में कहा गया है कि आरोपितों ने साजिश के तहत अलग-अलग भूमिका निभाकर 'तांडव वेब सीरीज रिलीज की है । वेब सीरीज के अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री डिंपल कपाडिया, कृतिका कमरा, कृतिका अवस्थी, भावना चौधरी, सुनील ग्रोवर, तस्नीम खान, निहारिका कुंडू, भूमिका मीणा, डीनो मोरिया, अनुप सोनी, नेहा हीगे, कुमोद मिश्रा , गौहर खान, संध्या मृदुल, सोनाली नागसानी, ललित अंबदरी, गौतम बब्बर, शोभित जौहरी, राज शर्मा, अमूया दस्तूर, सुखमणि सदाना, राजीव गुप्ता, यगू गांधी , प्रिया महाजन , अनुराग ठाकुर , नेहा अतरी, नमृता सोनानी गर्ग, समीरन कौर हंसी , दीपिका नेगी, निर्देशक अली अब्बास जफर , निर्माता हिमांशु किशन मेहरा को नामजद करते हुए 96 कलाकारों को आरोपित किया गया है। बताते चलें इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के साथ ही जातिगत भावनाओं को भड़काने के आरोप भी है। इस फिल्म को लेकर कई जगह जगह विरोध शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को तत्काल रोक लगाने की मांग करने की मांग की जा रही है 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST