जगदीशपुर: छात्रनेताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली मार्च

आंदोलनकारियों पर छोड़ी जा रही आंसू गैस व पानी की बौछारों की कड़ी निंदा की

● किसान विरोधी बिल को वापस लेने की की मांग

जगदीशपुर।(भोजपुर)। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को छात्र नेताओं ने नगर पंचायत, जगदीशपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च की अगुवाई छात्र नेता सरबजीत यादव कर रहे थे। स्वारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान से शुरू हुआ प्रतिरोध मार्च नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास पहुंचा। यहां प्रतिरोध मार्च सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता रवि रंजन, राव मनीष यादव व एमजे मयंक ने कहा कि एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री किसानों से बातचीत करना चाहते हैं तो दूसरी तरफ शर्त भी लगाते हैं।


उनका कहना था कि देश के किसानों के हित में कृषि सुधार कानून को वापस ले लेना चाहिए। क्योंकि यह काला कानून किसानों के हित में नहीं है। इस बिल को जारी होने के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत बुरे हालात से गुजरने वाली है। यह बिल किसान हितैषी कम, व्यापारी-पूंजीपतियों का हितैषी ज्यादा नजर आ रहा है। सभी छात्रों ने जल्द से जल्द इस किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की। साथ ही दिल्ली में चल रहे आंदोलनकारियों पर छोड़ी जा रही आंसू गैस और पानी की बौछारों की कड़ी निंदा की। इस दौरान सभा का धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन ने किया। मार्च में विकास धुरी, ओमप्रकाश मार्टिन, नीतीश आर्यन, अविनाश वीरा, पायहारी जी, अभिषेक यादव, जयप्रकाश, मनीष यादव, राहुल साहू सहित अन्य शामिल हुए।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST