जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मिलकर नगर परिषद बनाने का करूंगा आग्रह: संतोष

बोले- नगर का विकास ही मेरी प्राथमिकता,  बोर्ड बैठक में नपं बनाने का किया गया था प्रस्ताव पारित


 रिपोर्ट:- सूरज कुमार राठी

जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर को नगर परिषद बनाने को लेकर नपं प्रभारी मुख्य पार्षद सह उपमुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने पटना सचिवालय स्थित नगर विकास विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर नगर परिषद बनाने को लेकर लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद बनाने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूँ, इसके लिए मैं अधिकारियों से लगातार संपर्क बना रहा हूँ। यदि जरूरत पड़ी तो राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नपं वार्ड पार्षदों का शिष्टमंडल व मैं मिलकर आग्रह करूंगा कि जगदीशपुर को नगर परिषद बनाया जाए। ताकि यहां भी विकास की गंगा बहे। गौरतलब हो कि बीते दिनों नपं प्रभारी मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से नगर परिषद बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था। नगर विकास व भोजपुर जिला पदाधिकारी को प्रस्ताव की प्रति प्रेषित किया गया। संतोष यादव ने बताया कि नपं को नगर परिषद बनाने के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए हैं। नगर पंचायत क्षेत्र की आबादी 42 हजार के लगभग है। जो नगर परिषद के मानकों के अनुसार है। उन्होंने कहा कि नगर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। यदि नगर परिषद का दर्जा मिल जाता है तो स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नगर का विकास होगा। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST