अरवल में भी अब किसान विरोधी बिल के खिलाफ गठबंधन नेताओं ने विरोध मार्च निकाला

अरवल (रंजन कुमार)
भारत की राजधानी नई दिल्ली में पंजाब कि किसानों कई दिनों से लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं जिसको असर अब हर राज्य के अलावा हर जिले  में पड़ने लगा है प्रभाव ऐसे ही कुछ आज बिहार के अरवल जिले में देखने को मिला जहां महागठबंधन के कई नेता किसान विरोधी बिल के खिलाफ मैं विरोध मार्च निकाला गया ! 

अरवल जिला मुख्यालय में नरेंद्र मोदी का पुतला  दहन किया गया। नारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार करना बंद करो किसान विरोधी काला कानून  वापस लो! किसान के खेत पर पूंजीपतियों का कब्जा नहीं चलेगा! किसानों का अपमान नहीं सहेंगे कई नारे लगाते हुए विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया 

इस प्रदर्शन में राजद जिलाध्यक्ष जगजीवन राम राजद के युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार अबगिला पंचायत के प्रधान अभय कुमार एवं काई दर्जनों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में चढ बढ़कर हिस्सा लिए।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST