पुलिस-पब्लिक मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में सिवान पांच विकेट से जीता, सचिन बने मैन ऑफ द मैच

●  सारण की टीम 16 ओवर में 78 रन पर हो गई ढेर

● चौथा क्वार्टरफाइनल  जगदीशपुर बनाम रामगढ़ के बीच खेला जाएगा

   रिपोर्ट:- सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर में शारदा ब्रजराज खेल मैदान पर बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में खेले जा रहे पुलिस-पब्लिक मैत्री क्रिकेट कप ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच सारण बनाम सिवान टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सारण की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सारण की टीम ने सिवान के लेग स्पिनर सचिन कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 16 ओवर में महज 78 रन पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही सिवान की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच सचिन कुमार को चुना गया। जिन्होंने 2.1 ओवर में 3.00 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके व बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाया। इस टूर्नामेंट में वे दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। गुरुवार को मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी रही। दर्शकों ने मैच का आनंद जमकर उठाया। इसके पहले मैच का उद्घाटन पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य सुनील कुमार व तारा पशु आहार के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार पांडा ने संयुक्त रुप से की। मैच में अंपायर की भूमिका में मुकेश सिंह, मोहम्मद मुख्तार अंसारी व सुनील कुमार पांडा स्कोरर की भूमिका में रहे हैं। सिवान से आए संजय, मजहर खान व डॉक्टर शाहनवाज वारिस कमेंट्री और उद्घोषक की बेहतर भूमिका का प्रदर्शन किया। आज टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टरफाइनल मैच  जगदीशपुर बनाम रामगढ़ के बीच खेला जाएगा। मैच में हैट्रिक छक्का-चौका और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को तारा पशु आहार के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार पांडा की ओर से विशेष पुरस्कार दिया जा रहा है। मैच का मेजबानी जगदीशपुर  थानाध्यक्ष शंभू भगत कर रहे हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जितेंद्र यादव, धीरज कुमार, सुनील कुमार, और संटू कुमार समेत अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST