जीयर स्वामी का यज्ञ को लेकर मां बहर्षि काली मंदिर में हुई बैठक, दी गई जिम्मेदारी

जगदीशपुर में आयोजित होने वाला 6 दिवसीय यज्ञ में प्रवचन सहित अन्य अनुष्ठान होगा

रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर में दयाराम पोखरा के समीप स्थित शक्तिपीठ मां बहर्षि काली मंदिर के परिसर में बुधवार की शाम यज्ञ संचालन समिति व आम जनमानस की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता, अध्यक्ष राजू मिश्रा ने की व संचालन आलोक भारद्वाज ने किया। बैठक में ऐतिहासिक शक्तिपीठ के तौर पर प्रसिद्ध मां बहर्षि काली मंदिर के जीर्णोद्धार व इसके परिसर प्रक्षेत्र में श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में प्रस्तावित 29 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले यज्ञ को सफल, भव्यता, आकर्षण और यादगार बनाने के मसले पर गहन चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने और प्रचार रथ से भ्रमण किया जाएगा। यज्ञ कार्यक्रम को लेकर आपसी सहमति बनाते हुए लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। आयोजकों ने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के प्रवचन सहित अन्य अनुष्ठान होगा। प्रातःकाल आरती व संध्या प्रवचन के लिए दयाराम पोखरा के समीप विशाल पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर संयोजक मिथलेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, नायक सिंह, आकाश कुमार, सह कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, सचिव मिलिन्द चौधरी, मीडिया प्रभारी अभिषेक हर्षवर्धन अपु, सूरज राठी, मुना चौधरी, अर्जुन प्रसाद, अमन इंडियन व मोनु निराला समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST