वीर कुंवर सिंह किला स्थित शहीद बाबा मजार की दानपेटी तोड़कर चोरी

जगदीशपुर।(भोजपुर)।
नगर के वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित पवित्र शहीद बाबा के मजार से चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर  रुपए उड़ा लिया। रविवार की सुबह चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मजार के समीप लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने मजार के दक्षिण दिशा की दरवाजा तोड़कर मजार में प्रवेश किया। उसके बाद अज्ञात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना की सूचना मजार के पदाधिकारियों ने थाने में दी। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया व जांच में जुट गयी। सचिव मोहम्मद इलियास अंसारी ने बताया कि मोहम्मद रहमान खान हर रोज की तरह मजार की साफ सफाई करने के लिए रविवार को भी गये। उन्होंने देखा कि मजार का गेट और दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और उसमें से रुपए गायब हैं।  आगे इलियास अंसारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मजार की गेट का ताला तोङकर उसमें रखे दान पेटी को तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा रुपए चोरी कर ली गई है। हालांकि दान पेटी में रुपए कितनी थी इसकी जानकारी नहीं है। चोरों द्वारा लाई गई लोहे का रॉड भी दान पेटी के पास से बरामद हुई है। बता दें कि आस्था के दरबार में चोरी की घटना होने से स्थानीय लोग काफी आहत हैं। वही समाचार लिखे जाने तक कमेटी के पदाधिकारियों ने थाने में आवेदन नहीं दिया है।

शराबियों व जुआरियों का अड्डा बन गया है किला परिसर: भोला खान 

जगदीशपुर प्रखंड, राजद अध्यक्ष भोला खान ने चोरी की घटना पर पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि किला परिसर में खुलेआम जुआरियों, शराबियों, हेरोइन नशेड़ियों व लॉटरी खेलने-खेलाने वालों का अड्डा बन गया है। इसकी जानकारी शांति समिति की बैठक में देने के बावजूद भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST