डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मिली सुषुमलता, नगर परिषद बनाने का दिया आश्वासन

आरा:
भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से रही एनडीए प्रत्याशी सह आदर्श ग्राम पंचायत दावा के मुखिया सुषुमलता कुशवाहा ने राजधानी पटना के पुराना सचिवालय वित्त विभाग कार्यालय में सोमवार को राज्य के नगर विकास मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर नगर पंचायत, जगदीशपुर को नगर परिषद बनाने को लेकर एक पत्र सौंपा। वे इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक कर क्षेत्र से रूबरू कराया। सुषुमलता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नगर विकास मंत्री सह उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि नगर पंचायत जगदीशपुर को नगर परिषद बना दिया जाएगा। नगर पंचायत क्षेत्र की आबादी 42 हजार के लगभग है। मानकों के अनुसार नगर परिषद बनने योग्य है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के संबंधित भी बातचीत काफी देर तक हुई। आगे कुशवाहा ने बताया कि ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर को पर्यटक स्थल की दर्जा दिलाने के लिए पर्यटक मंत्री से मिलेंगे। इस संबंध में जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को बधाई देने के क्रम में बातचीत हुआ है। सुषुमलता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यालय पर जाकर उन्हें बधाई दी।

बोली- पंचायत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई, अब जगदीशपुर

सुषुम्लता कुशवाहा ने कहा कि हमने अपने पंचायत दांवा को कार्य के बलबूते विश्व स्तर पर पहचान बनाने का काम किया। अब मेरा सारा ध्यान जगदीशपुर विधानसभा को राज्य व भारत में पहचान दिलाने का भरपूर प्रयास  करुंगी। उन्होंने कहा कि भले हम चुनाव में जीत हासिल नहीं किए लेकिन जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है उसको बरकरार रखते हुए क्षेत्र की समस्या को लेकर लगातार आवाज और एनडीए के कैबिनेट मंत्री से मिलकर समस्या को हल कराने का काम करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST