जगदीशपुर में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर भाकपा माले ने निकाला सेकुलर मार्च


जगदीशपुर।(भोजपुर)। 
बाबरी मस्जिद विध्वंस की 28वीं बरसी पर भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने नगर पंचायत, जगदीशपुर में सेकुलर मार्च निकाला। मार्च की अगुवाई आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान कर रहे थे। गुरहट्टा मोहल्ला वार्ड संख्या पंद्रह स्थित भाकपा माले कार्यालय से शुरू हुआ सेकुलर मार्च कोतवाली, दुलौर मोड़, सदर बाजार, मुख्य चौराहा, मंगरी चौक  मोड़ होते हुए झांझरिया पोखरा पास पहुंचा। यहां सेकुलर मार्च एक सभा में तब्दील हो गयी। सभा को संबोधित करते हुए माले नेता विनोद कुशवाहा ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 की घटना देश की धर्मनिरपेक्षता को कलंकित करते हुए आपसी सद्भावना माहौल को भी तार-तार कर दिया। आगे उन्होंने संघ परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ परिवार देश में एक विशेष धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने में लगा रहता है। उसे  देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। मार्च में प्रखंड सचिव विजय ओझा, हरेराम जी, चंदन यादव, सहेंद्र , महताब खान, टीपू खान, खालिद सिद्दीकी,  अख़लाक़ खान, सैयद हुसैन, अरविंद जी, छोटक जी, पवन कुमार सहित अन्य शामिल हुए।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST