मैट्रिक के छात्र समेत दो की सड़क दुर्घटना में मौत, घटनास्थल पर ही तोड़ा दम

छपरा जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटनाओं में मैट्रिक के एक छात्र समेत दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पहली घटना गौरा ओपी क्षेत्र के असांव एवं सलीमापुर गांव के बीच मुख्य पथ हुई। जहां साइकिल से कोचिंग जा रहे एक छात्र को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के आसांव गांव निवासी संजय कुमार राम के 14 वर्षीय पुत्र अमर कुमार नाम के रूप में की गई। इस घटना के बाद सड़क पर शव एवं साइकिल पड़ी होने के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमर साइकिल से कोचिंग जा रहा था, तभी आसांव सहाजितपुर गांव के बीच मुख्य पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गौरा ओपी पुलिस ने शव को बरामद किया। शव की पहचान के बाद पुलिस द्वारा इस बात की सूचना स्वजनों को दी गई। इस बात की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर हुई है। वहां सड़क मार्ग से पैदल जा रहे एक युवक को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसकी सूचना मिलने के बाद इसुआपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान सहाजिपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी राजदेव सिंह के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में की गई है. जिसके बाद पुलिस ने इस बात की सूचना उसके स्वजनो को दी। सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पहुंचे और रोना-पीटना शुरु हो गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद उसे उनके स्वजनों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST