
भोजपुर के बलुआं बाजार में भीषण आग,लपटों ने कई दुकानों को किया राख, सिलिंडर के धमाके से मची भगदड़
भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अन्तर्गत कृष्णागढ़ के बलुआं बाजार पर शुक्रवार (18 दिसंबर) की देर रात भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि शनिवार की सुबह तक फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। सुबह तक जली हुई दुकानों से धुंआ उठता रहा। इस दौरान बस स्टैंड मार्केट की करीब 12 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई। लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान हैं। अगलगी से कई छोटे दुकानों को नुकसान हुआ है। अगलगी के दौरान गैस सिलिंडरों के फटने से अधिक तबाही हुई हैं। गैस रिसाव के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही हैं। घटना रात करीब एक बजे के आसपास की बताई जा रही हैं।
बताया जाता हैं कि बलुआं बाजार स्थित सभी दुकानों के दुकानदार रोज की तरह शुक्रवार की रात अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए थे। इस बीच देर रात में अचानक आग लगने से बाजार पर खलबली मच गई। कई दुकानदार घर से दौड़कर अपने दुकानों पर पहुंच गए। उस समय आग की लपटें निकल रही थी। देखते ही देखते आग ने करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बाद में इसकी सूचना कृष्णागढ़ थाना और मुख्यालय को दी गई। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वहां भेजा गया। हालांकि, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
0 Response to "भोजपुर के बलुआं बाजार में भीषण आग,लपटों ने कई दुकानों को किया राख, सिलिंडर के धमाके से मची भगदड़"
एक टिप्पणी भेजें