
जगदीशपुर में पांच बीघा धान का बोझा शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जलकर राख
जगदीशपुर/आरा: स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार को आरा मोहनियां एनएच थर्टी से सटे एक खलिहान में रखे गए पांच बीघे का धान का बोझा जलकर राख हो गया। खलिहान के बगल स्थित बिजली के पोल में हुए सॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगने की बात बताई जा रही है। लोगों द्वारा अगलगी की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफ़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया।
पीड़ित नगर के वार्ड न: एक निवासी उमेश चौधरी, सिपाही चौधरी दोनों शिवकुमार चौधरी, अनिल चौधरी पिता शिवचन्द चौधरी के धान के बोझों के साथ साथ वार्ड संख्या 02 निवासी अनिल यादव पिता मंगरु यादव का पुआल जलकर राख हो गया। स्थानीय पार्षद सुमिता देवी द्वारा अंचलाधिकारी से आग लगने से हुए क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजे की मांग की गई है।
0 Response to "जगदीशपुर में पांच बीघा धान का बोझा शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जलकर राख"
एक टिप्पणी भेजें