बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, जानें- क्या है मामला ?

GAYA:
बिहार के गया जिले के व्यवहार न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के नेता विनय कुशवाहा ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत, ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेश्वरी और ट्विटर कॉल डायरेक्टर महिमा के खिलाफ केस दर्ज किया है.


दरअसल, कंगना ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेताओं के पुरानी फोटो को लुटियंस, लिबरल, जिहादी, आजाद कश्मीर, अर्बन नक्सल, कम्युनिष्ट और खालिस्तानी बता कर ट्विटर पर शेयर किया था. वहीं, ट्वीट में भी नेताओं को टुकड़े टुकड़े गैंग का नया स्टार कहा था. उस फोटो को किसी फनी सिंह ने शेयर किया था.


ज्ञात हो कि कंगना पहले से ही किसान आंदोलन का विरोध करने की वजह से विवादों में रही हैं. अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना के खिलाफ अब रालोसपा ने गया व्यवहार न्यायालय में केस दर्ज किया है. इस संबंध में पार्टी नेता ने कहा कि 3 दिसंबर को ट्वीट किया गया था. इसके विरुद्ध 501a, 502a, 505 IPC और 66a आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. अब देखना है कि कोर्ट क्या कार्रवाई करती है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST