काम के बदले में ASI ने की रिश्वत की मांग, कहा- पैसे दो, नहीं तो ऐसे ही दौड़ाते रहूंगा, VIDEO VIRAL

समस्तीपुर: सूबे की सरकार एक तरह जहां भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कहती है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार पुलिस के जवान खुलेआम काम करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे हैं. बिहार के समस्तीपुर जिले से इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिले उजियारपुर थाना में पदस्थापित एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी सैदपुर जाहिद निवासी मो. सितारे से काम के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग करते नजर आ रहे हैं.


इस संबंध में पीड़ित युवक का कहना है कि एक साल पहले उसकी अपाचे बाइक चोरी हो गई थी. इसको लेकर उसने उजियारपुर थाना की पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में चेचिस नंबर लिखने के दौरान एक-दो अंक मिस्टेक हो गया था. उसे सुधारने के नाम पर एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी तीन हजार रुपए की मांग की. वहीं, नहीं देने पर दौड़ते रहने की बात कही.

वहीं, इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से एक वीडियो पहुंचा है. वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा है कि उजियारपुर थाना के एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी हैं जो एक वयक्ति से पैसे मांगने संबंधित बात कर रहे हैं. इसकी जांच करते हुए एसपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST