Arrah: जन्मभूमि जनजागरण मंडल की बैठक में कार्य योजना पर विचार-विमर्श, पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त करने की हुई बात


जगदीशपुर/आरा:
नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित डीएम रोड दुर्गा मंदिर धर्मशाला के परिसर में भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अमन इंडियन की और संचालन प्रशांत पटेल ने किया। बैठक में संस्था द्वारा पूरे साल की गयी कार्य और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी वर्षों में कार्य योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने पर गहन विचार विमर्श की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमन इंडियन ने कहा कि संस्था के तीन मूल उद्देश्य राष्ट्रभक्ति, कर्तव्य परायणता व शांतिप्रियता के सिद्धांतों को अपनाते हुए हम सभी को राष्ट्र सेवा में कदम से कदम मिलाकर कार्य को करना है। संस्था विगत पांच वर्षों से हर परिस्थिति में सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य कर रही है व आने वाले दिनों में भी संस्था के कार्य पद्धति को आगे बढ़ाना है। इसके साथ ही संस्था अंतर्गत आर्यावर्त क्लासेज निशुल्क शिक्षण संस्थान में नियमित पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गयी। इस मौके पर संजय शेखर गुप्ता, विजय कुशवाहा, आनंद विशाल, नंद जी, अमन भारद्वाज, मोनू स्वर्णकार व सोनू कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST