झारखंड कैबिनेट की बैठक में 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर

RANCHI: झारखंड कैबिनेट की बैठक में आज यानी बुधवार को 63 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. और ये बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुलाई गई थी.जिसमें से ये कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव हैं

 15 लाख नए लाभुकों को राशन कार्ड मुहैया कराने के प्रस्ताव के साथ-साथ आयुष चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने

सांसदों और विधायकों को कर्ज निष्‍पादन के लिए हजारीबाग, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, डालटनगंज में सिविल जज जूनियर डिविजन कोटी के न्‍यायालय के गठन को मंजूरी दी गई। राज्‍य में कृषि ऋण माफ होंगे। किसानों के 50 हज़ार रुपये तक के ऋण माफ होंगे। झारखंड के 9.07 लाख किसानों ने 5800 करोड़ का ऋण ले रखा है।


सीएम पशु कृषि योजना के तहत 355 करोड़ की स्वीकृति।

सिंचाई योजनाओं के तहत बांध की सुरक्षा के लिए डैम सेफ्टी पैनल का गठन।

लाह फार्म के उत्पादन के तहत 12 लाख परिवार को फायदा

टावर लगाने के नियम में संसोधन जिला स्तर कमिटी करेगी निष्पादन

अशोक होटल का सम्पूर्ण शेयर खरीदने की स्वीकृति

पीएम आवास योजना के तहत 1008 लाइट हाउस के निर्माण की स्वीकृति

निजी सुरक्षा अभिक्रम अधिनियकम का गठन

NIA का थाना बना धुर्वा थाना

अब NIA का केस धुर्वा थाने में रजिस्टर होगा।

चिटण्ड कंपनी के लिए न्यायधिकरण का गठन

सरकारी सेवा में आयु सीमा में EWS के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष

आयुष चिकित्सक की सेवा उम्र 60 से 65 हुवा
नियुक्ति में उम्र की छूट

बस टर्मिनल के पुनर्विकाश के लिए PP मोड पर स्वीकृति

हैंडपम्प की मरामती के लिये 16 करोड़ की स्वीकृति

2021 के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत 1000 करोड़ अनुदान की स्वीकृति।किसानों फसल के नुकसान के लिए सरकार पैसा देगी

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST