20 दिसंबर से 20 जनवरी तक अरवल के विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलेगा: बीएसपी मनोज सिंह यादव

अरवल: (रंजन कुमार)
गोदानी सिंह महाविद्यालय के प्रांगण मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक किया  गया   प्रमुख मांगे बिहटा अनुग्रह नारायण रेलवे लाइन को अति शीघ्र कार लगाने हेतु अरवल  को अति शीघ्र रेलवे ट्रैक लाने हेतु 2021 के केंद्रीय बजट में पर्याप्त राशि 3500 करोड़ देने के लिए जन आंदोलन का रूपरेखा तय किया गया ज्ञातव्य है कि आज 7 वर्षों से रेलवे आंदोलन मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में संघर्ष जारी है पदयात्रा से लेकर सत्याग्रह और अनशन सभी जिला मुख्यालय से होते हुए दानापुर डीआरएम एवं जोनल पदाधिकारी हाजीपुर तक किया गया है फिर भी सरकार पयाॅप्त राशी अभी तक प्राप्त नहो हुई है बार-बार कभी 25 करोड़ कभी 20 करोड़ राशि दी जा रही है और पिछले बजट के बाद 20 करोड़ राशि मिलने के बाद प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से यह प्रचारित कराया गया क्या जल्द ही रिमोट से भारत के प्रधानमंत्री जी कार्य प्रारंभ का शिलान्यास करेंगे।
हर बार आंदोलन होती है और सरकार झूठी वादा करती हैं इस बार करोना वायरस  का बहाना है फिर भी अरवल रेल संघर्ष समिति के द्वारा यह तय किया गया है कि  20 दिसंबर से 20 जनवरी तक अरवल के विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर डाक के द्वारा पीएमओ को भेजा जाएगा साथ ही एक माह तक सभी व्यक्ति जो रेल चाहते हैं रेल संघर्ष समिति द्वारा पोस्ट कार्ड मुहैया कराया जाएगा एक लाख पोस्टकार्ड और वह पोस्टकार्ड पीएमओ को भेजा जाएगा रेल मंत्री को भी भेजा जाएगा सभी सांसदों को रेल संघर्ष समिति द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा 16 जनवरी2021 को अरवल में एकदिवसीय सत्याग्रह किया जाएगा 26 जनवरी  2021 को अनुग्रह नारायण रोड से जन जागरण यात्रा सह पदयात्रा करते हुए चाहे जो मजबूरी  है अरवल  मै रेल जरूरी  है लाठी गोली खाएंगे अरवल में रेल लेकर आएंगे आंदोलन किया जाएगा बैठक में पालीगंज के संयोजक द्वार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पालीगंज में भी हस्ताक्षर अभियान जोर शोर से किया जाएगा बैठक में विक्रम के संयोजक रामप्रवेश यादव ने कहा कि अनुग्रह नारायण विहटा रेलवे लाइन के लिए संघर्ष तेज करने की जरूरत है बैठक में औरंगाबाद  के संयोजक अजय कुमार ने कहा कि औरंगाबाद  मै भी सत्याग्रह किया जाएगा बैठक में औरंगाबाद के सहसंयोजक सत्येंद्र कुशवाहा ने कहा कि आने वाले समय में संघर्ष के बल पर अनुग्रह नारायण बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन हम लोगों के बीच होगा इसके लिए सभी सम्मानित सांसद को भी संघर्ष करना होगा क्योंकि अरवल औरंगाबाद और पटना के लाखों लोग इस परियोजना से लाभान्वित होंगे बैठक में रेल आंदोलन के साथी अखिलेश कुमार शिव कुमार चंद्रवंशी रामप्रवेश यादव राजू पटेल एवं अन्य लोगों ने अपनी बातों को रखा !

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST