
पटना सिटी में सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
पटना :जिले के फतुहां के नदी थाना क्षेत्र के गरहोचक गॉव में पटना - बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना बीते देर रात गढोंचक, पुनपुन ब्रिज के पास की है. वहीं मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार देर रात घर लौट रहा था. इसी क्रम में रोड क्रॉस कर रहे व्यक्ति को ठोकर मारते हुए बाइक पुल से टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. और एक को गंभीर हालत में PMCH में भर्ती कराया गया.
0 Response to "पटना सिटी में सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा"
टिप्पणी पोस्ट करें