मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों ने किया मतदान केंद्रों का बहिष्कार


दरभंगा:
बिहार के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशौथर पंचायत के 4 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. बहादुरपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 215, 215 (क) मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार किया गया.

सुबह से शुरू हुई वोटिंग में अब तक एक भी मतदाता ने वोट नहीं किया है. वहीं पंचायत के 216 और 217 मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है.

मतदाताओं की मांग है कि बापू स्मारक इंटर विद्यालय को प्लस टू विद्यालय बनाया जाए. इसके साथ ही हाई स्कूल के जर्जर भवन को भवन निर्माण करवाने की मांग की है. 

साथ ही फेकला चौक से कुशोथर जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर सड़क को भी सही करवाया जाए. इसी की मांग को लेकर अब तक मतदान का बहिष्कार किया है.

बता दें कि इस बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में भी कई ऐसे पंचायत और गांव वाले दिखे जो मतदान का बहिष्कार करते नजर आए. अपने जनप्रतिनिधि के खिलाफ भी लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. कई बार तो चुनावी प्रचार के दौरान नेताजी पर लोग आक्रोशित भी हो गए और उन्हें गांव से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST