छठ महापर्व: जगदीशपुर में तैराकी प्रतियोगिता में बक्सर के अरुण बने चैंपियन

छठ पूजा पर क्विज प्रतियोगिता आयोज
● विजयी प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत

       
जगदीशपुर/आरा।( सूरज कुमार राठी)। नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित शिवजी मंदिर तालाब छठिया पोखरा में महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शनिवार को महादेवा युवा क्लब के तत्वावधान में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
                    तीन सौ मीटर तैराकी प्रतियोगिता में बक्सर व भोजपुर जिले के विभिन्न जगहों के तैराकों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में अव्वल होने के लिए सभी प्रतिभागी (तैराकों) ने एक साथ तालाब में छलांग लगा कर तैराकी शुरू किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे पीछे होते रहे, अंततः रोमांचक मुकाबले में प्रथम स्थान बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड, ग्राम सपही निवासी अरुण कुमार सिंह, द्वितीय स्थान ग्राम सपही के राजकिशोर साह व तृतीय स्थान सपही के मनीष साह ने हासिल किया। प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेता ने एक 35 सेकेण्ड, द्वितीय स्थान पाने वाले विजेता ने एक मिनट 37 सेकंड में व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेता ने एक मिनट 38 सेकंड में दूरी तय किया। इस प्रतियोगिता में एक ही गांव के प्रतिभागी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 
              आयोजित तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन बक्सर जिले के डुमराव विधायक, डॉ. अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि जदयू महिला भोजपुर, जिलाध्यक्ष सुषुमलता कुशवाहा व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी ने की। इसके पहले क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान केसरी धनगाई के प्रकाश कुमार पांडे, द्वितीय स्थान जगदीशपुर थाना रोड के दीपक कुमार और तृतीय स्थान नगर निवासी वार्ड संख्या एक के अनीश कुमार ने हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन के बाद विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।


प्रतियोगिता में ये सभी रहे मौजूद, बढ़ाया हौसला

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भाजपा नेता मिथलेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद रविंद्र चौधरी, संजय पासवान, सुशील देहाती, प्रो. विजय कुमार, अधिवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह, माले नेता पप्पू सहित अन्य शामिल हुए। वही आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रणभीर सिंह, सचिव सुमन सम्राट कोषाध्यक्ष सूरज कुमार व्यवस्थापक संतोष कुमार व उद्घोषक जय प्रकाश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST